close
Activities

Tribute to Doyen of Hindi Poetry Gopaldas Neeraj  

In order to pay special tribute to noted legendary lyricist, late Mr. Gopaldas Saxena Neeraj, a Padmashri, Padmabhushan Awardee, Sarvadharama Maitri Sangh, Udaipur organized a Condolence Meet in its premises. The Director of Maitri Sangh, Dr. Fr. Norbert Herman SVD began this meet with the song of late lyricist Neeraj. He expressed his love for music and poetry through his melodious voice. Invited guests and noted poets of the city were present at this prayer meet. Some of the poets presented the noted poet’s lyrics in their own way which was well presented  and very appreciative. Two minutes silence was observed in respect of late Neeraj. Mr. Mustaq Chanchal conducted the prayer meet with his wit and whims and Fr. Norbert Herman SVD sponsored and at the end he proposed vote of thanks.

 

 

 

सुप्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज को श्रद्धांजलि

“मौत एक बहना है सबको वापस जाना है“

“जब तक मन्दिर और मस्जिद है मुश्किल में इन्सान रहेगा“

उदयपुर: 21 जुलाई 2018 हिन्दी जगत के मशहूर प्रसिद्ध गीतकार-कवि, हिन्दी की वीणा, पद्मश्री और पद्मभूषण, यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित गोपालदास सक्सेना नीरज के निधन पर 19.07.2018 श्रद्धांजली देने सर्वधर्म मैत्री संघ के सभागार में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली सभा आयोजन किया। संघ के निदेशक फादरसाहब डाॅ. नोरबर्ट हेरमन ने नीरज जी के गीत गा कर शुरुवात किया। इस अवसर पर सभा में रचनाकार डाॅ. प्रेम भण्डारी, डाॅ. फुर्कत, दीपक रोशन, हबीबुज़मां अनुरागी, इकबाल सागर, खुर्शीद नवाब, मुश्ताक चंचल, लालदास पर्जन्य, श्रीमती प्रमिला फ़र्नाण्डीज उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालक श्री मुश्ताक चंचल ने प्रो. प्रतिभा द्विवेदी को अध्यक्षाता हेतु आमंत्रित किया। डाॅ. प्रेम भण्डारी विशिषृ अतिथि के रुप में मंच पर आमंत्रित किया। फादर नोरबर्ट ने अतिथियों को उपर्णा पहनाकर स्वागत किया। अपने अपने अन्दाज में साहित्यिक और रचनाकारों श्रद्धांजलि प्रस्तुत करने हेतु गजल, नज्म, कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। अंत में फादर नोरबर्ट हेरमन ने धन्यवाद दिया।

ब्रदर राजू सूसई


 

Leave a Response


*